संवाददाता,जमशेदपुर,16 जनवरी
शहर में चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी न किसी थाना एरिया में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब तक मंदिर भी चोरों से अछूते नहीं रह गए हैं. चोर मंदिर की दान पेटी तक की भी चोरी कर ले रहे हैं. इन सबके बीच हैरतंगेज बात यह है कि चोर घटनाओं को अंजाम देने के लिए बच्चों को अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं. बीती रात बागबेड़ा थाना एरिया से एक नाबालिग चोर के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद यह सच्चाई सामने आयी.
एस्बेस्टस की छत तोड़कर अंदर घुसे थे चोर
घटना बागबेड़ा थाना एरिया स्थित रोड नंबर एक की है. रोड नंबर एक में बजरंगी खेल मैदान के पास डॉ श्रद्धानंद चौबे की मेडिकल शॉप कम क्लिनिक है. बीती रात चोर क्लिनिक के एस्बेस्टस की छत तोड़कर अंदर घुसे थे. इस बीच रात में क्लिनिक के अंदर लाइट जलते देख किसी ने डॉ चौबे को सुचना दी ।
एक पकड़ाया, दूसरे भागे
मेडकिल शॉप कम क्लिनिक में चोरी की जानकारी मिलते ही डॉ चौैबे की परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों के वहां पहुंचते पर बाहर खड़े चोर भाग निकले. इस बीच अंदर से एक चोर छत पर आया. लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पिटायी कर दी. इसके बाद पुलिस को सुचना दिया गया . जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
साथियों के साथ आया था नाबालिग चोर
पकड़े जाने के बाद यह जानकारी मिली कि चोर नाबालिग है और आदित्यपुर स्थित रामनगर का रहने वाला है. उसकी उम्र लगभग 12 साल है. वह अपने कुछ साथियों के साथ वहां चोरी करने के लिए आया था. उसके अन्य साथी बाहर थे, जबकि चोरी के लिए उसे अंदर भेजा गया था. इस बीच किसी ने देख लिया और वह पकड़ में आ गया.
Comments are closed.