जमशेदपुर।
जिला पुलिस ने बाईकर्स गैग के एक बहुतं बड़े गिरोह को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है। पकडे गए अपराधियों के पास से चोरी के 13 अलग अलग कंपनियो के बाईक के अलावे काफी संख्या में मोबाईल भी बरामद किया गया है।
इस सबंध में एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि शहर मे पिछले एक माह से विभिन्न इलाको बाईकर्स गैग के द्वारा चोरी और छिनतई की घटनाओ काफी अंजाम दिया जा रहा था। इस सबंध में सीटी एस पी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। उसी टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रो से छापामारी कर 22 अपराघियो की गिरफ्तारी की गई। उनके पास छिनतई के मोबाईल के अलावा चोरी के बाईक भी बरामद की गई। उन्होने कहा कि सभी नशे के उद्देश्य से चोरी करते थे। उन्होने कहा कि अभी भी कुछ लोग इस गिरोह के लोग फरार है। उसे पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।
एस एस पी ने बताया कि गिरोह के द्वारा मोबाईल चोरी के साथ सबसे पहले उसका ई एम आई नबंर बदलते थे। उसके बाद उसे सस्ते दामों मे बाजार में बेच डालते थे। इसके लिए बकायदा इन लोगो के द्वारा इसके लिए एक मशीन भी खरीद कर रखा गया था।
जिला पुलिस को पिछले एक माह से शहर में हो रहे बाईकर्स गैग के द्वारा विभिन्न चौक चौराहो में हो रहे घटनाओ के मामले में बहुत बड़ी सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह से जिला पुलिस शहर प्रतिदीन बाईक चोरी और छिनतई की घटनाओ से काफी परेशान थी।
Comments are closed.