जमशेदपुर।बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा गाँव निवासी कृपासिंदु महाकुड़ की 33 हजार की बिजली तार की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। घटना की सुचना पाकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी बहरागोड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और मृतक के पुत्र राकेश कुमार एवं परिजनों को सांत्वना दिये। डॉ गोस्वामी ने बिजली विभाग से वार्ता कर उचित मुअावजा देने की बात कही। मृतक कृपासिंदु महाकुड़ पाँच साल पहले बालिजुड़ी स्कुल से शिक्षक के रूप सेवानिवृत्त हुए थे।
Comments are closed.