जमशेदपुर।
बहारागोडा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को श्रद्दालुओ के भरी पिक अप वैन और टेलर की टक्कर में मरने वालो की संख्या बढकर 10 हो गई। घटना स्थल पर जहां 5 लोगो की मौत हुई थी। वही 5 लोगो जमशेदपुर के टी एम एच में लाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वही इस बात की पृष्ठि उपायुक्त अमीत कुमार ने की है। उन्होने कहा कि टाटा मुख्य अस्पताल में 12 ईलाजरत है। वही टाटा मुख्य अस्पताल मे उपायुक्त सहित कई वरीय अधिकारी पहुंचेकर घायलो को स्थिती पर नजर रखे हुए है।
Comments are closed.