बहरागोड़ा: आजसू पार्टी के लगातार एवं उग्र आन्दोलन के फल स्वरुप ही झारखण्ड राज्य का गठन हुआ. आजसू के गठन के बाद से ही झारखण्ड आन्दोलन तेज़ हुआ. यह बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय उप-अध्यक्ष प्रो.श्याम मुर्मू ने कही. वह आजसू स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. प्रो.श्याम मुर्मू ने कहा जब सबसे बड़ा झारखंडी दल कहलाने वाले दिल्ली एवं पटना के बाज़ार में अपने को बेच रहे थे, उस समय आजसू के युवा लाठी-गोली खा रहे थे. उन्होंने कहा की आजसू ने ही सबसे ज़्यादा कुर्बानी झारखण्ड राज्य के लिए दिया. केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो के नेतृत्व में आजसू झारखण्ड के विकास के लिए काम कर रहा है. झारखण्ड सरकार में आजसू कोटे के मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी विकास के प्रतिक के रूप में उभरें हैं. अध्यक्ष पद से बोलते हुए आजसू पार्टी के बहरागोड़ा प्रखंड अध्यक्ष रासबिहारी साहू ने कहा की झारखण्ड आन्दोलन में बहरागोड़ा प्रखंड के आजसू सदस्यों एवं समर्थकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. आज स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का सुभारम्भ हुआ. कार्यक्रम को अशोक बारीक़, एस.विशाल, सीताराम टुडू, चन्द्रमोहन हांसदा, अपु महतो सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. बहरागोड़ा प्रखंड के अनेक गाँव में आजसू की स्थापना दिवस मनाई गई.
