बहरागोड़ा:सी.डी.पी.ओ. कार्यालय,बहरागोड़ामें राष्ट्रिय पोषण सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर पोषण के महत्व पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसको प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणि एक्का, प्रभारी सी.डी.पी.ओ. जयवंतीदेवगम, पंचायत समिति सदस्य सरिता मंडल, विभासदास, निर्मल दुबे, सेविका चंदना पात्र सहित कई लोगों ने संबोधित किया, प्रभारी सी.डी.पी.ओ. जयवंती देवगम ने कहा की पुरे सप्ताह भर आंगनबाड़ीस्तर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. समापन समारोह के अवसर पर बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती माताओं की गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पोषण जागरूकता गीतगाए गए.

