संवाददाता,जमशेदपुर .12 फऱवरी
एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित पीपला के पास बस व ट्रक के बीच हुई भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग इंजर्ड हो गए. घटना के बाद घायलों की प्राथमिक ईलाज के बाद एमजीएम अस्पताल में करायी गई. इसके बाद सभी वापस चले गए.
बताया जाता है कि व्हाईट हाउस बस कोलकाता से रांची जा रही थी. इस बीच गुरुवार को पीपला के पास बस की एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, जबकि बस एक पेड़ से टकराकर रुक गयी. अगर बस पेड़ से न टकरायी होती तो खायी में गिर जाती, जिससे हादसा बड़ा हो सकता था.
बस दुर्धटना के बाद में ट्रक ड्राइवर पंकज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. व्हाईट हॉर्स बस (रजिस्ट्रेशन नंबर डब्लूबी35ए-2195) का चालक के बाद मौके पर से फरार हो गया.
स्थानिय लोगो के प्रय़ास से बस पर सवार यात्रियो को ईलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के उन्हें छोड़ दिया गया, इसके बाद सभी दूसरी बस से रांची चले गए.
Comments are closed.