● समिति से जुड़े भाजपा नेताओं ने लिया तैयारियों का जायज़ा
जमशेदपुर।20 जून
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बस्ती विकास समिति के तत्वावधान में कल (21जून,2017) को एग्रीको मैदान में आयोजित होने वाले सामुहिक योगा कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है। बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने बताया कि समिति,भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावे स्कूली बच्चे तथा विभिन्न संस्थाओं के लगभग 1500 लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे। दो योग्य प्रशिक्षक की देखरेख में लोग योग करेंगे। सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक ही प्रशिक्षक योग सिखाएंगे। कार्यक्रम के पश्चात जलपान की व्यवस्था की गई है। योगाभ्यास कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर समिति एवं भाजपा नेताओं ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। मौके पर बस्ती विकास समिति के नवमनोनित अध्यक्ष खेमलाल चौधरी, समिति से जुड़े भाजपा नेता चंद्रशेखर मिश्रा,रामबाबू तिवारी,कमलेश सिंह,मिथिलेश सिंह यादव,भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री गुंजन यादव, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकित आनंद,रमेश नाग,हरेराम यादव,बाबू यादव,विक्रम पंडित,गौरव कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहें।
Comments are closed.