जमशेदपुर ।
बस्ती विकास समिति, जमशेदपुर की एक अनौपचारिक बैठक सोनमंडप, सिदगोड़ा में चन्द्रशेखर मिश्रा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।बैठक मे विशेष रूप से राज्य के मुख्यमंत्री सह समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास सहित समिति के वरीय पदाधिकारी, संरक्षकगण व पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे ।
अध्यक्ष चन्द्रशेखर मिश्रा ने बस्ती विकास समिति के पुनर्गठन की बात उठाते हुए कहा कि केन्द्रीय कमिटी कार्यकाल पूरा हो चुका है, अत: नये अध्यक्ष का चुनाव कर लेना चाहिए ।इस पर मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने सहमति प्रदान कर नये अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव करने को कहा । चन्द्रशेखर मिश्रा जी ने वरिष्ठ नेता खेमलाल चौधरी के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन वरिष्ठ नेता समिति के संरक्षक मिथिलेश सिंह यादव ने किया । उपस्थित सभी सदस्यों ने भी इसका समर्थन किया ।
समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने खेमलाल चौधरी के नाम की घोषणा की एवं उन्हे बधाई देते हुए शुभकामना व्यक्त की । साथ ही निर्देश दिया कि केन्द्रीय कमेटी का गठन कर पहले मंडल कमिटी का गठन करें तत्पश्चात क्षेत्रीय समितियों का गठन किया जाए ।
महामंत्री कमलेश सिंह ने बताया कि श्री खेमलाल चौधरी बस्ती विकास समिति के संस्थापक सदस्यों मे से एक है । स्थापना काल से ही लगभग 10 वर्षों तक समिति के महामंत्री रहे,फिलहाल तक समिति के संरक्षक के रूप मे कार्य कर रहे थे।
बैठक मे मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारियों में संरक्षक श्री राम बाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, महामंत्री कमलेश सिंह एवं वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, संजीव सिंह, गुंजन यादव,भूपेंद्र सिंह अप्पा राव, कमलेश साहू, लक्ष्मीकांत सिंह आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.