जमशेदपुर।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुईयाडीह बस्ती छायानगर और चण्डीनगर में असामाजिक तत्वो के द्वारा जमीन अतिक्रमण की शिकायत को लेकर बस्ती विकास कल्याण समिति के बैनर तले काफी संख्या मे ग्रामीण उपायुक्त कार्यलय पहुँच कर प्रर्दशन किया ।इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को भी सौपा गया।
इस सदर्भ में बस्ती विकास कल्याण समिति के संयोजक बलदेव भुईया ने बताया कि मानगो बस स्टेण्ड के पीछे स्थित चण्डी नगर और छाया नगर दो बस्ती है । पीछले साल इस बस्ती मे भीषण आग लग गई थी.इस दौरान एक व्यक्ती की मौत भी हो गई थी , उस बस्ती मे गरीब तबके के लोग निवास करते है।इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उन लोगो को न्याय नही मिला । बल्की उन लोगो की घर उजाङने की साजीश रची जा रही है। उऩकी जमीन को असामजिक तत्वो के द्वारा हथियार के बल पर खाली कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि इस मामले में उपायुक्त से मांग की है कि वे खुद हस्तक्षेप करे ताकि वहां रहने वाले गरीब आदिवासी भय मुक्त वातावरण में जी सके।
Comments are closed.