जमशेदपुर।
बीते बुधवार और गुरुवार की रात्री पत्थर से कुचल कर रोटे चातर की हत्या के मामले का जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामलें में डी एस पी (सिटी) अविनाश कुमार मे संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि इस घटना को अंजाम उसके दोस्त बर्मामाईंस के कैरेज कांलोनी के रहने वाले मोहम्मद रुस्तम के द्वारा दिया गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबुल कर लिया है।
इस सबंध में डी एस पी (सिटी) अविनाश कुमार ने बताया कि बुधवार की रात शराब पीने के दौरान रोटे और रुस्तम में बहस हुआ था। इस दौरान दोनों में झगड़ा भी हुआ। लेकिन कुछ देर बाद दोनो शांत हो गए। उसके बाद दोनो शराब के नशे नें होने के कारण भारत सेवा संघ आश्रम गेट के समीप के गेट के समीप आकर दोनो सो गए। इसी बीच देर रात रुस्तम का नींद खुली। उसे झगड़ा वाली बात याद आ गई। उसके बाद उसने वहां रखे ईट उठाया और उसके सर वार कर दिया। जब उसे लगा कि वह मर गया। तो वह वहां से चला गया । उन्होने कहा कि आरोपी पकड़ा गया है। उसने अपना जुर्म भी कबुल करलिया है।
Comments are closed.