जमशेदपुर।
बर्मामाइंस बीपीएम स्कूल मैदान में छह दिवसीय राकेश ब्रदर मेमोरियल टेनिस बॉल क्रिकेट लीग का रविवार को उद्घाटन हुआ। इन दौरान बतौर मुख्यातिथि राज्य खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी समेत भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद एवं समाजसेवी अप्पू तिवारी एवं आशिष तिवारी ने ग़ुब्बारे उड़ाकर क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर मुख्यातिथियों ने लीग खेल रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के अलावे गेंद और बल्ले से भी खेल का प्रदर्शन किया। राकेश ब्रदर मेमोरियल टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहीं है। टेनिस बॉल क्रिकेट मैच में टीमें 10-10 ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बटोरने का प्रयास करेंगी। आगामी शुक्रवार (29दिसंबर) को लीग का फाइनल खेला जाएगा एवं शाम में पुरस्कार वितरण होगा। उक्त जानकारियां लीग आयोजक आशिष तिवारी ने दी। उद्घाटन समारोह में आयोजक टीम से आशिष तिवारी,नीरज मुखी, चप्पू सिंह, शेखर, रुस्तम, अविनाश राम, संदीप पांडेय समेत अन्य मौजूद रहें।
Prev Post
Comments are closed.