जमशेदपुर।
जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया प्रखंड स्थित स्वर्गछिड़ा उत्क्रमित विद्यालय के बच्चे व अभिभावक स्कूल बंद करने के खिलाफ सोमवार की सुबह सड़क पर बैठ गए तथा डुमरिया-गुड़ाबांदा मुख्य सड़क को जाम कर बैठ गए। इस सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है। जानकारी के अनुसार विलय के विरुद्ध स्वर्गछिड़ा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चे एवं महिलाएं सुबह सात बजे से डुमरिया-गुड़ाबादा सड़क को जाम कर दिया है। बच्चे सड़क के बीच दरी बिछाकर वहीं पढ़ाई करने लगे हैं। बच्चे हाथों मे श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करने लगे हैं। सड़क जाम की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए डुमरिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनिल तिग्गा ने दलबल के साथ पहुंचे। सड़क जाम हो जाने से भारी वाहनों का आवाजाही बंद हो गई है। हालाकि छोटी व दो पहिया वाहनें भालुकपातड़ा, हाथीबाड़ी एवं निश्चिंतपुर होते हुए गुजर रही है। दरअसल इस विद्यालय का विलय आधी किमी दूर डुमरिया के प्राथमिक विद्यालय मे विलय कर दिया है। वर्तमान मे 73 बच्चे विद्यालय मे नामाकित हैं एवं दो पारा शिक्षक विदेशी गोप एवं शिरोमणि मार्डी पदस्थापित हैं। ग्रामीण पहले विद्यालय को विलय मुक्त करने की माग को लेकर उपायुक्त एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं। परंतु जब उनकी मागो पर विचार नहीं किया गया तो सड़क जाम करने का निर्णय लिया।
Comments are closed.