जमशेदपुर।
बच्चा चोर के अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमे जबकि एक आरोपी शहर के बाहर रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही हो पाई है।
इस सर्दभ में एस एस पी अनुप टी मैथ्यु अपने कार्यालय कक्ष मे संवाददाता सम्मेलन कर पुरी जानकारी दी। उन्होने कहा कि हाल के दिनों मे कोल्हान क्षेत्र में बच्चा चोरी के अफवाह में विभिन्न क्षेत्रों हिसंक घटनाए हुई। बच्चा चोरी के अफवाह से संबधित घटनाओं की सत्यता की जानकारी एवं घटनाकारित करने वाले की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठन किया गया। उन्होने कहा कि घटित घटनाओ के अनुसंधान के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि 11 मई से ही फेसबुक,वाट्स ऐप, सोशल मीडिया के जरिए बच्चा चोरी के अफवाह फैलाई गई हैं। जो विभिन्न ग्रुपों जैसे जिला प्रेस न्यूज ग्रुप , न्यूज रफ्तार ग्रूप वन में सुशील अग्रवाल . हल्दीपोखर के रहने वाले शंकर गुप्ता ने दोनो ने विभिन्न प्रकार कीअफवाह फैलायी हैं। उन्होने कहा कि इसी मामले में आगे जानकारी हुई कि जादूगोड़ा गांधी मार्केट के पास रहने वाले सौरभ गुप्ता ने 11मई को ने अपने फेस बुक के माध्यम से यह अफवाह फैलाई है। जिस कारण आम लोगो मे भय असुरक्षा एवं उग्र होने की भावना जगी और लोग उस अफवाह के कारण आपऱाधिक बल का प्रयोग कर बलवा करने पर आतुर हो गए। उन्होने कहा कि इस मामले मे कोल्हान ग्रुप के एडमिन विनोद केसरी के पुछताछ की गई उन्होने कहा कि उनके ग्रुप में शंकर गुप्ता नामक व्यक्ति ने इस प्रकार कार्य किया । इसके बाद पुलिस ने हल्दीपोखर के रहने वाले शंकर गुप्ता और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया है। वही सुशील अग्रवाल शहर मे नही रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही हुई है लेकिन उसकी भी गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनो बागबेड़ के निरुडीह और राजनगर के शोभापुर में बच्चा चोर के संदेह मे ग्रामीणो के द्वारा7 लोगो की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
