संवाददाता,जमशेदपुर,18 मार्च


जमशेदपुर अभिभावक संघ ने डी बी एम एस स्कुल मे 8 वी क्लास ने फेल होने वाले बच्चोल के मामले उपायुक्त से मिला।इस मामले मे उपायुक्त से हस्तक्षेप करने का मांग की है . इस सर्दभ में एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि 8वीं कक्षा के फेल किए गए छात्रो को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।इस सर्दभ मे बताया गया कि निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम को घारा 1सी मे यह प्रावधान 03 के अनुसार क्लास 1 से 8 क्लास तक मे पढाई कर रहे किसी भी छात्र को अनुर्तीण नही किया जाएगा। इसके बावजुद डी बी एम एस आग्रेजी स्कुल पढ रहे आठवी 35 छात्रो और टैगोर एकदमी से 8 छात्रो को फेल कर दिया गया है।
अभिभावक संध ने इस मामले मे उपायुक्त हस्तक्षेप करने की मांग कि और फेल हुए बच्चो प्रमोट कर एक बार फिर पढने का मौका दे ताकि वे अपने बेहत्तर भविष्य की कामना कर सके ।