जमशेदपुर।27मई
जिले के घाटशिला के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपारा में माॅ तारा स्टील फैक्टरी का शनिवार को सुबह
बॉयलर में ब्लास्ट,होने के मचे भगदड़ मे कई मज़दूर के घायल हो गए है।वही इस दौरान तीन मजदूर गंभीर घायल रूप से घायल हुए जिनका ईलाज स्थानिय अस्पताल में चल रहा है।
इस सबंघ में धालभुमगढ स्थापित ए एस आई एम एन ओझा ने बताया कि काम के मा तारा स्टील कंपनी अचानक ब्लास्ट हो गया।काफी जोरदार घमाका होने के कारण वहा कार्य कर रहे मजदूर भागने के लगे।इस भागदौड़ के दौरान कई मजदुर घायल हो गए।इस दौरान तीन मजदुरो को अधिक चोट लगी है ।तीनो का ईलाज स्थानिय अस्पताल मे चल रहा है फिलहाल पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है।
Comments are closed.