जमशेदपुर-प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर भाजपा प्रवक्ता अंकित ने शिक्षा मंत्री को सौंपा माँग पत्र

72
AD POST

जमशेदपुर।
महानगर भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने गुरुवार सुबह सूबे की शिक्षा मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती नीरा यादव से मिलकर माँग पत्र सौंपा। स्थापना दिवस के निमित विकास योजनाओं के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुँची माननीय मंत्री को लिखित पत्र सौंपते हुए भाजपा प्रवक्ता ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की ओर ध्यानाकृष्ट कराते हुए जनवरी से पूर्व झारखण्ड स्कूल फ़ीस रेगुलेटरी विधेयक को प्रभाव में जाने का आग्रह किया। कहा कि निज़ी स्कूलों पर कार्यवाई का समुचित अधिकार न होने के कारणतः जिले के शिक्षा अधिकारी मनमाने फ़ीस वृद्धि,शिक्षकों को उचित वेतनमान न देने,शिक्षा के व्यवसायीकरण,आदि मामलों में कार्यवाई नहीं करतें। इससे स्कूलों का मनोबल सांतवें आसमान पर है। लिखित शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय को बीते 31अक्टूबर को लिखित शिकायत करते हुए इस मामले में उचित कार्यवाई हेतु गुहार लगाई गयी थीं। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पीएमओ ने 48 घँटे के भीतर झारखण्ड राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी मामले में जाँच करते हुए पीएमओ को रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। शिक्षा मंत्री से इस जाँच में भी सहयोग माँगते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश देने की माँग की गयीं। भाजपा प्रवक्ता द्वारा सौंपे गए माँग पत्र में स्कूल परिसर में किताब-कॉपियों के बिक्री पर भी अनिवार्यता रोक लगाने की बात उल्लेखित है। कहा गया कि बगैर किन्हीं प्रकार के जीएसटी एवं अन्य शुल्कों का भुगतान किए पब्लिशिंग हाउस और स्कूल प्रबंधन स्टेशनरी की बिक्री कर सरकार के करोड़ों का राजस्व नुक्सान करते आ रहे हैं। अंकित आनंद ने कहा की आगामी 21 जनवरी तक शहर के प्राइवेट स्कूलों द्वारा नर्सरी नामांकन की प्रथम सूची प्रकाशित कर दी जाएंगी। लॉटरी प्रक्रिया पारदर्शी और शिक्षा विभाग के देखरेख में संपन्न हो इस आलोक में अभिभावकों के हितार्थ जनवरी महीने से पूर्व उचित क़ानून का अस्तित्व में आना अति अनिवार्य है। माँग पत्र को स्वीकारते हुए माननीय शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि अभिभावकों के हितों में राज्य सरकार कटिबद्ध है, तथा वे स्वयं प्राइवेट स्कूलों के मामले में सख्त विधेयक के पक्षधर हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मामले में प्रभावी क़ानून अस्तित्व में होगा जो प्राइवेट स्कूलों पर नकेल कसने के संग ही अभिभावकों,शिक्षकों और छात्र हितों में प्रबन्धन की जवाबदेही सुनिश्चित करेगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री से मुलाकात करने वालों में जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के संग भाजयुमो के जिला मीडिया प्रवक्ता कुमार सौरव मौजूद रहें वहीं मौके पर प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहें।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More