जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस का संगठनात्मकच चुनाव का परिणाम शुक्रवार को आ गया। जमशेदपुर के राकेश साहू एण्ड टीम की सिन्ड्रेला बलमुचु और नलिनी सिन्हा प्रदेश महासचिव बनी। राकेश साहू एवं आशीष कुमार मुखी सचिव बने। यह जानकारी राकेश साहू ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को रिझाने मै नेता पुत्र और पैसा हावी रहा। राकेश ने गुटबाजी से हटकर हारे एवं जीते सभी युवा कांग्रेसियों को साथ लेकर चलने और मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही। उन्होने गुरूवार को संगठनात्मक चुनावी बैठक के दौरान बिष्टुपुर माइकल जाॅन में वरिष्ट नेताओं के सामने हुई घटना को बहुत ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इससे गुटबाजी से दूर रहने वाले कार्यकर्ताओं को ठेस पहुंची है जो सिर्फ संगठन के बारे में सोचते हैं और कार्य करते हैं। पार्टी में अनुशासन रहना जरूरी हैं। अगर यही रवैया रहा तो आने वाले दिनों संगठन की हालत बहुत चिंताजनक हो जाएगी।
Comments are closed.