जमशेदपुर।

देश ब्यापी आन्दोलन के तहत पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष विजय खां के नेत्रित्व में साकची स्थित आम बगान में सभी कांग्रेसजन एकत्र हुए , वहां से जुलुस की शक्ल में उपायुक्त कार्यालय के लिए मार्च कर जोरदार प्रदर्शन किया । नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगे । प्रवक्ता सूर्या राव ने कहा की मोदी सरकार सोनिया और राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी की छवि को ख़राब करने में लगी है, और इससे राजनीति लाभ लेना चाहती है । भाजपा के कुछ बड़े नेता इस पर राजनीति कर कर रहें हैं । कांग्रेस पार्टी इसका घोर विरोध करती है । मोदी सरकार अपने किये गए वायदे से जनता को भटका रही है । जनता इन्हें चुनाव में करारा जवाब दे रही है । उदाहरण बिहार और झारखण्ड में लोहरदगा प्रमुखता से है, और आगे भी जनता जवाब देगी । साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज के स्थानांतरण के मामले में कांग्रेस पार्टी विरोध करती है, कई छात्राए दूर दूर से आती हैं कांग्रेस पार्टी मांग करती है, कालेज को साकची में ही कहीं भी स्थापित किया जाए ।
प्रदर्शन में ये लोग शामिल थे , विजय खां, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद, बलदेव सिंह, अजय सिंह, आनंद बिहारी दूबे, आर एन सिंह, जिम्मी भास्कर, एल बी सिंह, पी एन झा, रियाजुद्दीन खान, धर्मेन्द्र सोनकर, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, मो शब्बीर लाल बाबु, अमरजित नाथ मिश्रा, मौलाना अंसार खान, अरुण कुमार सिंह, शफी अहमद खान, शाकिर खान, परितोष सिंह, उषा सिंह, गायत्री दास, अपर्णा गुहा, सुशीला पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, अखिलेश करुआ, सुरेश मुखी राजेन्द्र राव, नन्दलाल सिंह, परसुराम मिश्रा,वृंदा प्रसाद, संजय सिंह आजाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, सूर्या राव, राम दरश चौधरी, मनोज झा, पवन तिवारी, दुर्गा प्रसाद, भूषण यादव, एस डी सिंह, किशन खन्ना, गोपाल यादव, लोचन मंगोतिया, ओ पी चौधरी, संजय सिंह, सुनील झा, जिलानी गद्दी, पारस मुखी, राजकिशोर प्रसाद, सुरजकांत नाग, रामकृष्णा, बलविंदर मांगत, ज्योति मिश्रा, रंजित सिंह कल्लू, प्रवीन कौर, गीता देवी, मो शाह्वान, संतोष सिंह, मुन्ना सिंह, मो नौशाद अंसारी, राजवीर कौर, संजय तिवारी, संजय खां, प्रमोद मिश्रा, नजीर अहमद, शब्बीर अहमद खान, नजीर अफसर खान, संजय घोष, शहीद अख्तर, आदि ।