जमशेदपुर-प्रचंड बहुमत पर भाजपाईयों ने एक संग मनी होली-दिवाली

70

 

जमशेदपूर।11 मार्च(हि स)
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, …. विधानसभा चुनावों में आये प्रचंड बहुमत को महाविजय करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी के ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार की अगुआई में शनिवार शाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर हर्ष मनाया। ढ़ोल-नगाड़ों के थापों के बीच भव्य आतिशबाजी हुई और सबों ने एक दूजे को अबीर-ग़ुलाल लगाकर जश्न स्वरुप होली-दिवाली मनायी । भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने यूपी चुनाव पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि होली के मौके पर रक्षा’बंधन’ मनाने की तैयारी कर रहे दलों को सूबे की जनता ने सिरे से नकार दिया है। भाजपा विकास सबका चाहती है और तुष्टिकरण किसी का नहीं। जनता ने माना कि बसपा,एसपी-कांग्रेस राष्ट्रहित में नहीं। वहीं यूपी को स्थानीय लड़कों का साथ पसंद नहीं आया। मौके पर विशेष रूप से मौजूद जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि यूपी,उत्तराखंड का चप्पा-चप्पा भाजपामय है। कहा कि मोदी सरकार के उल्लेखनीय नीतियों से प्रभावित जनता ने सबसे महत्वपूर्ण ‘नोटबन्दी’ को स्वीकारते हुए मोदी सरकार और भाजपा के राष्ट्रवादी सिद्धंतों का समर्थन कर अपार बहुमत से विजयी बनाया। उन्होंने इस जीत को जनता का जीत बताया। कहा कि 2019 के लोकसभा से पूर्व का सेमीफाइनल कहे जाने वाले यूपी चुनावों में प्रचंड बहुमत ने स्पष्ट किया कि आगामी चुनावों में भी मोदी लहर इसी प्रकार बरकरार रहेगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक ढ़ोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच एक दुसरे को ग़ुलाल लगाकर ‘केसरिया होली’ खेली और लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करा महाविजय की बधाईयां दी। इस दौरान भाजपाईयों ने सींग-बाजा के धुनों पर ख़ूब ठुमकें भी लगाए। इसके पश्चात जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से लेकर साकची गोलचक्कर तक मार्च करते हुए जनता और भाजपा समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्य रूप से राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कल्याणी शरण, खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी, पूर्व ज़िलाध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा,बिनोद सिंह, देवेंद्र सिंह,नंदजी प्रसाद,दीप श्रीवास्तव,हलधर नारायण शाह,पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष सतीश सिंह,विद्यायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल,योगेश मल्होत्रा, धीरज पासवान, ज़िला पदाधिकारियों में भूपेंद्र सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,अनिल मोदी,बारी मुर्मू,राकेश सिंह,शिखा राय चौधरी,पुष्पा तिर्की,अंकित आनंद, अमरजीत सिंह राजा,मोर्चाध्यक्षों में मनोज वाजपेयी,काजु शांडिल,विमल बैठा,मोची राम बावरी समेत मंडल अध्यक्षों में रूबी झा, पप्पू मिश्रा,श्रीराम प्रसाद, प्रोबीर चटर्जी राणा, संदीप शर्मा बॉबी, संजय सिंह,प्राकाश जोशी,मंटू चरण दत्ता,मोहम्मद निसार,अभय चौबे,पिंटू सारंगी, समेत रीता मिश्रा,संजीव कुमार,प्रीति सिन्हा,नित्यानंद सिन्हा,राजीव सिंह,किशन महाराज,सीमा शर्मा,राजेश सिंह,विजय सिंह,लालचंद सिंह,बंटी अग्रवाल,शांति देवी,रीता लाल,राजपति देवी,पुष्पा निषाद,ज्योति अधिकारी,सीमा जायसवाल,रेनू झा,रेनू शर्मा, हज़ारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More