जमशेदपुर- प्रख्यात संगीत रचनाकार एवं संगीत गुरु स्वर्गीय अरूप बनर्जी को शहर के प्रतिष्टित एवं युबा कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम से भावभीनी श्रधांजलि दी
जमशेदपुर।
जमशेदपुर म्यूजिक सर्किल के तत्वाधान में शहर के प्रख्यात संगीत रचनाकार एवं संगीत गुरु स्वर्गीय अरूप बनर्जी को शहर के प्रतिष्टित एवं युबा कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम से भावभीनी श्रधांजलि दी गयी I कार्यक्रम की शुरुवात स्वर्गीय अरूप बनर्जी के चित्र पर मुख्य अथिथि डॉ०एच०एस पॉल के द्वारा मलायार्पण कर किया गया I इसके बाद उनके आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया I
इस अवसर पर कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक भजन एवं शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत किये गए I इस अवसर पर अमनदीप कौर , सारा कुंडू , रौहिक बागची , अंजना चक्रवर्ती , सौरव बनर्जी , मौमिता कुंडू , पंकज घोषाल , बानी नाग , भारत बनर्जी , श्रावणी पाल , अनिमित्रा रॉय चौधरी , बिरेन्द्र उपाध्याय, प्रीता बनर्जी , सनातन दीप , संगीता चटर्जी , सुजन चटर्जी के द्वारा भजन एवं शास्त्रीय संगीत एवं अशोक सिंह के द्वारा बांसुरी वादन प्रस्तुत किया गया I तबले पर अमिताभ सेन , श्यामा चक्रवर्ती , प्रदीप भट्टाचार्य , स्वरूप मोइत्रा , बाप्पा बनर्जी , अशोक दास ( बांसुरी ) , सपन तिवारी , चिंटू का सराहनीय संगत रहा I
Comments are closed.