जमशेदपुर।
पोटका के कवाली थाना क्षेत्र स्थित नेताजी सुभाष पुब्लिक स्कूल के समीप सड़क किनारे बाईक से गिरे एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान हल्दीपोखर के रहने वाले त्रिभंगो पुराण के रुप में की गई है। वह डपंर चलाने के काम करता था। वही इस घटना के विरोध में स्थानिय ग्रामीणों मे मृतक के परिजनो के साथ मिलकर हाता –रायरंगपुर सड़क को जाम कर दिया। बाद में स्थानिय पुलिस के द्वारा आश्वसन के बाद सड़क से हटे।
बताया जाता है कि हल्दीपोखर के रहने वाले मृतक त्रिभंगो पुराण मंटु सिंह का डंपर के चालक थे। विगत रात रात जब मृतक घर नहीं लोटा तो रत भर उनके परिजनों ने खोजबीन की मगर कहीं पता नहीं चला । आज सुबह खबर मिली की मृतक और उसका बाइक सड़क किनारे गिरा हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों का जमावड़ा बढ़ गया और नाराज ग्रामीणों ने हाता ओरिशा मार्ग को मुआवजा व दोषियों के ऊपर करवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।
वही घटना की पृष्ठी करते हुए डी एस पी अजीत विमल ने बताया कि सड़क के किनारे हल्दीपोखर के रहने वाले त्रिभंगो पुराण का शव बरामद किया गया है। मृतक के परिजनों ने डपंर के मालिक मंटु सिहं पर आऱोप लगाया है। पुलिस मृतक के परिजनो से आवेदन ले लिया है।और जांच कर रही है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के रिर्पोट के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.