जमशेदपुर।
जिले के पोटका प्रखंड के सरमंदा गाँव में ससुराल पक्ष ने एक गर्भवती महिला की पीट-पीट कर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है । बताया जाता है मृतका बबली मंडल नामक इस 25 वर्षीय महिला की शादी लगभग तीन साल पहले प्रलव मडल से हुई थी। वही मृतका के परिजनो के द्वारा पोटका थाना मे दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया है। वही पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही हैं।
इस सर्दभ मे डी एस पी(मुसाबनी) अजीत विमल कुमार ने बताया कि पोटका थाना मे कोवाली के मझगांव के रहने वाले अशुमंन मंडल ने अपनी बेटी को उसके ससुराल वालो के द्वारा पीट पीट मार देने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होने कहा कि जिस महिला की मौत हुई है उसकी एक चार साल की बेटी है और फिलहाल वह गर्भवती भी थी। उन्होने कहा कि वही आरोपी पति ने कहा कि मृतका को डायरिया से पिड़ीत थी सुबह सुबह हार्टएटैक से उसकी मौत हो गई। पुलिस महिला शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही हैं।
Comments are closed.