जमशेदपुर।
शहर के जुबली पार्क के केनाल क्लब के पास बुधवार की रात एक मोटर साईकिल अनियत्रींत होकर पेड से टकरा गई । जिससे उसमे सवार दो यूवक गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस के प्रयास से दोनो को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल लाया गया ।जहां ईलाज के क्रम मे एक यूवक की मौत हो गई.मृतक की पहचान सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह के विधापती के नगर के रहने वाले करण के रुप मे की गई ।मृतक के पिता योगेन्द्र पासवान पुलिस मे कार्यरत है वह अपने घर से किताब लाने के बहाने बाईक लेकर निकला था।वही दुसरे यूवक की पहचान अभिजीत रुप मे की गई ।उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है।जिसकी स्थिती गंभीर देखते हुए टाटा मुख्य अस्तपताल मे भर्ती कराया गय
