जमशेदपुर।
पूर्व सैनिक परिषद् ने अपने घोष वाक्य समाजहित के पदचिन्हों पर चलते हुए आज प्रातः 11 बजे बाराद्वारी स्थित कुष्ठ आश्रम के गांधी आश्रम में 65 परिवारों के बीच दिवाली की खुशियां बांटी।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने मिठाइयां,कपडे,मोमबत्तियां, पटाखे देकर प्रत्येक वर्ष उनसे जुड़े रहने का जगन्नाथ मंडप में संकल्प लिया। वहां के मुखिया,बच्चे और विशेषकर महिलाओं के बीच खुशिया दिखी और उन्होंने संगठन को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर परिषद् के अध्यक्ष सार्जेंट पी शंकर और महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से सैनिकों का सम्मान नागरिक परिवेश में बढ़ता है और सेवा का भाव समाहित होता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में समाजहित और सैन्यहित के कुछ नए मुद्दों पर भी कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर उपस्थित रहे।
वरुण कुमार, हवलदार अजय सिंह,हवलदार विश्वजीत,सार्जेंट तापस मसजुमदार,सार्जेंट पी संकर,हवाल्दार विजय कुमार,राजेश पांडेय,सार्जेंट अशोक वाजपेयी,हवलदार बिरजू कुमार, नायाब सूबेदार कृष्ण मोहन सिंह,हवलदार अनिल।सिंह, सार्जेंट राजीव सिंह,हवलदार विनय कुमार,हवलदार अवधेश कुमार सहित कई पूर्व। सैनिक ।
Comments are closed.