जमशेदपुर-पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने लगातार आज तीसरे दिन भी बागबेड़ा वायरलेस मैदान में सफाई करवाए
जमशेदपुर।-
जिला परिषद सदस्य किशोर यादव , बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता एवं शांति निकेतन स्कूल के प्रधानाध्यापक बीएन चौधरी के आग्रह पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह बागबेड़ा वायरलेस मैदान में आज लगातार तीसरे दिन भी स्वच्छता अभियान के तहत बागबेड़ा वायरलेस मैदान मे कई मजदूरों के द्वारा अपने निजी खर्चे पर साफ-सफाई कर स्वच्छ बनाया गया । इस दौरान पानी का टैंकर से पूरे मैदान में पानी का छिड़काव किया गया ताकि मैदान समतलीकरण रहे। इस दौरान मजदूरों के द्वारा मैदान परिसर में जगह जगह फैले हुए कूड़ा कचरा, गंदगी का उठाव कर मैदान को स्वच्छ बनाया गया ताकि स्थानीय लोगों को किसी भी कार्यक्रम करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस दौरान ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह ने वायरलेस मैदान परिसर में स्थानीय लोगों को कहा कि कल भी स्वच्छता अभियान के तहत मैदान में स्वच्छता अभियान चलाकर मैदान को स्वच्छ बनाया जाएगा ताकि स्कूली बच्चों को खेलकूद में परेशानियों का सामना ना करना पड़े ।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य किशोर यादव, उप मुखिया सुनील गुप्ता , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सरवन मिश्रा , पत्रकार प्रमोद झा, सीएसपी सिंह,मोनु सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।
Comments are closed.