स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड कंपनी का मामला
जमशेदपुर। गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड के मजदूरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान तथा पूर्व में किए गए समझौता का पालन करने की मांग को लेकर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश साहू एवं मजदूर नेता राजीव पांडेय के संयुक्त नेतृत्व में कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर रोहित बादोरिया से मिलकर 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल को डीजीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मांग पत्र को प्राथमिकता देते उचित कार्यवाही कर यूनियन के प्रतिनिधियों 15 दिनों के अंदर ही सूचित किया जायेगा। मजदूर नेताओं ने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी हैं। मौके पर राकेश साहू ने कहा कि विगत 2 वर्षों से कंपनी के सक्षम अधिकारी क साथ 9 फरवरी 2018 को श्रमिक संघ के साथ हुए समझौता के अनुसार किसी सक्षम अधिकारी ने अब तक कोई भी सकारात्मक पहल नही किया है। कंपनी में कार्य करने वाले मजदूरो में काफी रोस व्याप्त है और यदि इस माँग पर टाल-मटोल का रुख अपनाया गया तो सारे मजदूर हड़ताल पर जा सकते हैं जिससे कंपनी के उत्पादन और राजस्व की भारी क्षति होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से आशीष नामता, जमुना दुबे, अर्जुन यादव, चंदन एवं संजय आदि उपस्थित थे।
मांग इस प्रकार हैं-
पूर्व से अब तक सभी घायल मजदूर को स्थायीकरण एंव आर्थिक मुआवजा दिया जाए।
उत्पादन क्षमता से ज्यादा उत्पादन हेतु मजदूरो पर अत्यधिक दबाव न दिया जाए तथा उत्पादन हेतु मजदूरों के बीच मुकाबला न करवाया जाय जिससे निरंतर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
कंपनी परिसर में सुरक्षा अधिनियमो का अक्षरसः पालन हो एवं कार्य में लगने वाले कामगारों को तमाम सुरक्षा उपकरणों को आसानी से उपलब्ध कराए जाय।
कंपनी परिसर में कैंटीन एंव चिकित्सा सुविधा में बेहतर ढंग से परिवर्तन किया जाए।
कार्य अवधी एंव कार्य अनुभव के आधार पर कम से कम 300 लोगों को स्थायीकरण किया जाए।
कम्पनी द्वारा मजदूरों द्वारा बहुमत के आधार पर मजदूर संगठन का चुनाव अपेक्षित है जिससे स्वस्थ एवं पारदर्शी वातावरण का निर्माण हो सके
Next Post
Comments are closed.