जमशेदपुर। राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस की ए- वन कोच से बिहार के पूर्व डीजीपी डीएन गौतम की पत्नी का बैग रविवार तड़के चोरी हो गई। बैग में 10 हजार रुपये एवं अन्य कई महंगे सामान थे। वह तीन परिजनों के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी।
इधर, बैग चोरी की सूचना पर रेल पुलिस सक्रिय हो गई। टाटानगर जीआरपी ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। वही,
वहीं, टाटानगर रेल पुलिस ने कोच के दो अटेंडर को बैग चोरी मामले में संदेह पर हिरासत लिया है। रेल थाना में पूछताछ जारी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक बैग चोरी करने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है। जीआरपी के अनुसार ट्रेन से बैग चोरी जसीडीह व आसनसोल स्टेशनों के बीच हुई थी। परिजनों को बैग चोरी का पता जयचंडी पहाड़ स्टेशन के पास हुई है। इससे बैग चोरी की एफआईआर को जांच के लिए आसनसोल या आद्रा मंडल के रेल थाने में भेजा जाना है। क्योंकि घटना स्थल भी टाटानगर रेल पुलिस की क्षेत्र से बाहर की है।
निशाने पर बिहार की ट्रेनें: बिहार से रोज टाटानगर आ रही छपरा-कटिहार और दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस चोरों के निशाने पर हैं। इससे टाटानगर रेल पुलिस को हर सप्ताह दो-चार यात्रियों का बयान दर्ज कर आसनसोल व जसीडीह रेल थाने में भेजना पड़ता है।
Comments are closed.