जमशेदपुर।


ज्यो ज्यो मा के जाने का समय नजदीक आ रहा है । त्य़ो त्यो पण्डालो मे भीड़ उमड़ रही है। शहर के कई पण्डालो के पट पंचमी को खोल दिया गया है। उसके साथ पुरा शहर का जन सैलाब मां के दर्शन केलिए सड़क पर निकल चुका है। शहर के कई प्रमुख पण्डालो आदित्यपुर जयराम स्पोर्टिग क्लब , काशीडीह के ठाकुर प्य़ारा सिह के पण्डाल ,भुईयाडीह के सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी , टेल्को ,बिरसानगर ,सोनारी के पण्डालो मे भीड़ देर रात तक उमड़ रही है। वही शहर के पंण्डाल के कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओ के सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है।
श्रद्दालुओ को कतार बद्ध कराकर मां के दर्शन कराये जा रहे है।वैसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रत्येक पण्डाल मे अग्निशामक यंत्र के अलावा सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है।
.यहा पर कई पण्डालो का निर्माण पश्चिम बंगाल से कलाकर आकर करते है।
वैसे दशमी होने के कारण शहर सभी पण्डालो के प्रतिमा का विसर्जन 23 अक्टुबर को कर दिया जाएगा।लेकिन कुछ पण्डालो की भीड़ को देखते हुए विसर्जन की तीथि आगे बढा दी है।