जमशेदपुऱ।झारखण्ड में भाजपा शासन में स्थिति अराजक हो गई है , भ्रष्टाचार चरम पर है सरकार के शह पर अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं सरकार उत्सवमनाने में मशगूल है भुखमरी से मौतें हो रही हैं , कुपोषण से बच्चे काल के गाल में समा रहे हैं , एक के बाद एक किसान आत्महत्या को मजबूर हैं ,अपराधियों का मनोबल सत्ता के संरक्षण में अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है , विशेषतः जमशेदपुर जो सौभाग्य से राज्य के मुख्यमंत्री का गृहज़िला है हत्याओंका दौर थम नही रहा है । उक्त बाते जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कही । डॉ कुमार ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दावा करते थकते नही वहीं उनके गृहजिले में पुलिस के द्वारा कपाली के रहनेवालेजीशान अली का टेम्पो पुलिस ने पकड़ा उसे छोड़ने के एवज में पुलिस उससे 30 हज़ार रुपये की मांग कर रही थी । एक गरीब परिवार का जीशान ने जबरुपये देने में अपनी अक्षमता जताई तो पुलिस ने टेम्पो छोड़ने से मना कर दिया तब मजबूरी और लाचारी में जीशान अली बुधवार को अपने पूरे परिवारपत्नी समेत चारों बच्चों को लेकर साकची गोलचक्कर में आत्मदाह के इरादे से पहुंचा और किरासन उड़ेल कर आत्मदाह करने लगा वहां पूर्व घोषितधरना कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसजनों ने उसे ऐसा करने से मना किया और उसे न्याय दिलाने के इरादे से साकची थाने पहुंचे पुलिस ने थानाप्रभारी केइशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अप्रत्याशित रूप से बर्बरतापूर्ण तरीके से लाठीचार्ज कर दिया जिससे जिलाध्यक्ष विजय खां समेत 18 कार्यकर्तागंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए MGM और TMH में भर्ती करवाया गया ।
अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को निरजंन सिह हत्याकांड के मामले में किसी की गिरफ्तारीनहीं होने से नाराज हो कर साकची के आम बगान से हो कर उपायुक्त कार्यलय तक पैदल मार्च का कार्यक्रम था। उसी क्रम में कार्यकर्ता जैसे ही पैदलउपायुक्त कार्यलय पहुंचे। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के द्वारा DC कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई। इस दौरानएक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। अचानक हुए लाठी चार्ज से महिला पत्रकार सहित चार पत्रकार को भी चोट लगी हैविधान सभा में गंदे शब्द का प्रयोग मुख्यमंत्री के मुख्य से कतई शोभा नहीं देता, रघुवर दास जी विपक्षी नेताओं के प्रति घृणा भाव प्रकटकरते है तथा रखते हैप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज को पुलिस की बर्बरता करार दिया। राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंनेकहा कि घूसखोरी की राशि अधिकारी से लेकर मंत्री तक पहुंच रही है. घूस का विरोध करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज कर सरकार उनकीआवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण आंदोलन करनेवाले लोगों से बदतमीजी नहीं करे। उन्होंने कहा कि सरकार केइशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गयाडॉ अजय कहा की गिरती कानून व्यवस्था और अन्य मामलों पर राज्य सरकार को पूरी तरह विफल बताया है। झारखंड में भी आज बड़े आंदोलन कीजरूरत है।
Comments are closed.