जमशेदपुर: दिल्ली पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का कोच नंबर एस- 12 गुरूवार रात 10.40 बजे नवजात की किलकारी गूंज उठा। डाउन में ट्रेन टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर आई थी। प्रसव की सुचना पर स्टेशन ड्यूटी रेलकर्मी स्लीपर कोच नंबर 12 में गए थे। जहां अन्य महिला यात्री ने प्रसूता को संभाले रखा था। रेलकर्मियों ने महिला के परिजन को ट्रेन से उतर जाने का सुझाव दिया। ताकि, रेल अस्पताल से डॉक्टर को बुलाकर जच्चा-बच्चा की जांच कर जरूरी प्राथमिक उपचार कर सके। इधर, महिला के परिजन ट्रेन से नहीं उतरे। इससे खड़गपुर स्टेशन पर ट्रेन में प्रसव होने के साथ डॉक्टर की व्यवस्था करने की सुचना के साथ पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना कर दिया।
Comments are closed.