जमशेदपुर।
उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में सिनेमा एडवाइजरी कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बिस्टुपुर स्थित पीएनएम मॉल में सिक्स स्क्रीन मल्टीप्लेक्स सिने पोलिस सिनेमा में चलचित्र चलाने की अनुमति के संबंध में विचार विमर्श किया गया. जिसमें भवन का नक्शा, पार्किंग समेत बिहार सिनेमा रूल्स 1974 के रूल 3 एपेंडिक्स ए के तहत निर्धारित शर्तो के अंतर्गत भवन निर्मित है अथवा नहीं इस संदर्भ में समीक्षा की गई. भवन का नक्शा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा पारित किया गया है. चलचित्र चलाने की अनुमति के लिए बैठक की कार्यवाही नगर विकास विभाग झारखंड, रांची को भेजी जाएगी.
बैठक में वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप अनूप बिरथरे, सिविल सर्जन, भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.
Comments are closed.