जमशेदपुर।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाने को संकल्पबद्घ टाटा स्टील ने अपनी मुहिम “ग्रीन इनिशिएटिव” के तहत मंगलवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर टाटानगर स्टेशन पर तीन प्लास्टिक बॉटल श्रेडर मशीन की अधिष्ठापना की। कंपनी की नगर सेवा इकाई जुस्को लगातार प्लास्टिक से उतपन्न पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की दिशा में प्रयासरत रही है। इसी क्रम में रेलवे के चक्रधरपुर प्रभाग के देखरेख में टाटानगर स्टेशन का भी सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छ बनाने की अभियान लगातार जारी है जो अब संयुक्त रूप से और आगे बढ़ेगा। टाटा स्टील की ओर से रेलवे प्लेटफार्म पर तीन बॉटल श्रेडर मशीन लगाई गई है। एक मशीन में प्रतिदिन लगभग 3000 बोतलों की श्रेडिंग हो सकेगी जिससे बाद में ग़ैर प्रदूषण उत्पाद एवं री-सायकल कर अन्य प्रयोगों में लाया जा सकेगा। इस दौरान टाटानगर के वर्तमान सीसीआई एसके झा, ओपी यादव के अलावे टाटा स्टील रेल लॉजिस्टिक विभाग के रेमन कुमार, जुस्को के रवि समेत अन्य मौजूद थें।