जमशेदपुर।

जिला पूलिस ने शहर के कदमा , सोनारी , बिष्टुपुर ,और सोनारी थाना क्षेत्र मे महिलाओ से पर्स एवं मोबाईल छिनतई करने वाले गिरोह का उदभेदन किया है।इस मामले मे पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। पकड़े गए अपराधियो के पास से 9 मोबाईल के अलावे , एक बिना नबंर के स्पेलण्डर मोटरसाईकिल और काला रंग का एक्टिवा बरामद किया है।
इस सर्दभ मे एस एस पी अनुप टी मैथ्यु ने कहा कि 20 अक्टुबर को कदमा थाना क्षेत्र के जगधात्री टावर , उलियान के पास 2 बाईक सवार अपराधकर्मी के द्नारा एक महिला का पर्स छिनतई किया गया था। शहर मे बढती घटनाओ को देखते हुए एक टीम गठन किया गया। उसी टीम को गुप्त सुचना के आधार पर दो अपराधकर्मी बलदेव सिंह उर्फ बिल्ला उर्फ बिल्लु और अमनदीप सिह को गिरफ्तार किया गया।और इनके साथ 3 नाबालिक लडको को भी गिरफ्तार किया गया। पुछ ताछ मे सभी अपराधियो ने स्वीकार किया कि कदमा 15, सोनरी 2 और बिष्टुपुर मे 3 पर्स छिनतई की घटना को इन लोगो के द्वारा अंजाम दिया गया है।
उन्होने कहा कि पकड़े गए अपराधियो के पास से 9 मोबाईल के अलावे , एक बिना नबंर के स्पेलण्डर मोटरसाईकिल और काला रंग का एक्टिवा बरामद किया है।