जमशेदपुर।
पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा पूरे राज्य में सुबह सबेरे और सनीपरब कार्यक्रम चलाया जा रहा है । उसी कार्यक्रम के तहत आज पुर्वी सिंहभूम जिला जमशेदपुर में यह आयोजन के तहतआज जहां सुबह – सबेरे कार्यक्रम गोलमूरी पार्क के पास मंदिर में संजय दुबे और उनकी टीम के कलाकारों के द्वारा भजन गायन किया गया ।
वहीं सनी परब में संध्या 6 बजे माईकल जॉन सभागार मेंकला भारती के कलाकारों नें शास्त्रीय और उप शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस अवसर पर मंत्री सरयू राय,मनोज सिंह, अशोक गोयल, बंदेशंकर सिंह, संयोजक राकेश पाण्डेय , गौतम गोप, , रौशन सिंह, मुकेश कुमार, घनश्याम दास सहित बड़ी संख्या में कलाकार और कला प्रेमी उपस्थित थे।
Comments are closed.