मो आरिफ अध्यक्ष चुने गये, बाबर खान संयोजक बनाये गये

संवाददाता
जमशेदपुरः परिवहन अभिकर्ता संघ, जमशेदपुर का चुनाव शुक्रवार को जुबिली पार्क के इनवायरनमेंट सेंटर के सभागार में संपन्न हुआ. इसमें सर्व सम्मति से मो आरिफ को नया अध्यक्ष चुना गया, जबकि झामुमो नेता बाबर खान को संघ का संयोजक बनाया गया. कमेटी में उपाध्यक्ष आलोक घोष व नीतीश कुमार, महासचिव केशव सिंह व कोषाध्यक्ष इम्तियाज अली को चुना गया. इसमें एक 11 सदस्यीय कार्यकारिणी ता भी गठन किया गया है. बैठक की अध्यक्षता सुनील महतो ने की, जबकि संचालन बाबर खान ने किया. अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रमोदलाल न किया. इस मौके पर दीपक कुमार (गुड्डू), मनोज तांती, संजय, राजीव दास, मनोज, राजेश छाबड़ा, गुलाम, शौकत, मीरा देवी समेत तकरीबन तीन सौ वेंडर मौजूद थे.