जमशेदपुर।
बिष्टुपुर स्थित बाबा कुटी मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।ये रक्तदान शिविर परमहंस लम्क्षीनाथ गोस्वामी समिति के बैनर तले होगे ।इस अवसर काफी संख्या मै मिथीला के रहने वाले लोग जुटने की संभावना है। उक्त जानकारी परमहंस लम्क्षीनाथ गोस्वामी मंदिर समिति के संयोजक रंजीत मिश्रा ने दी। उन्होने कहा कि यह कार्यक्रन प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष किया जा रहा है। इस प्रकार की शिविर आयोजन करने के उद्देश्य यह है कि रक्तदान के बारे मे लोगो को जानकारी देना। उन्होने कहा कि रक्तदान से बडा दान कोई दान नही होता है। उन्होने कहा कि रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से शुरु हो कर शाम के साढे चार बजे तक चलेगा।इस अवसर पर शहर के कई जाने माने नेता भी शामील होंगे।
Comments are closed.