जमशेदपुर।

परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा बस्ती मे एक व्यक्ति ने अपने पत्नी की कुल्हाडी मार कर हत्या कर दी है। हत्या करने के पश्चात वह फरार हो गया।वही पुलिस उसे पकड़ने के लिए जगह जगह छापामारी कर रही है।
परसुडीह थाना प्रभारी बी के चतुर्वेदी ने बताया कि सुधीर दास की हत्या ने अपनी पत्नी की हत्या कुल्हाडी से मार कर हत्या कर फराऱ हो गया। उन्होने कहा कि मृतक के बेटे सुमत दास से बातचीत मे पता चला कि इसके पिता सुधीर दास शराब के आदि थे।प्रतिदीन शराब पी कर मां के साथ मारपीट करते थे.बीती रात उसका पुत्र डयुटी गया हुआ था। सुबह होने पर जब वह घर आया तो देखा कि उसकी मां का शव रक्त रंजीत अवस्था मे पड़ा हुआ है।उसी के सुचना पर पुलिस पहुंची।फिलहाल आरोपी सुधीर दास फरार है।पुलिस उसे खोजने के लिए छानबीन कर रही।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है मामले की जांच मे जुट गई है।