जमशेदपुर।
27 अगस्त को पटना गांधी मैंदान में आयोजित होने लालु प्रसाद द्वारा आयोजित भाजपा हटो देश बचाओ रैली में जमशेदपुर से काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता जाएंगे। ये बाते बिहार झाऱखंड न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए झारखंड राजद के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी अमरेश गनक ने कही । उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि देश के माहौल खराब करने वाली पार्टी से लोगो को मुक्ती दिलाया जाए। उन्होने कहा कि लालू यादव आज भी गरीबों के मसीहा है और कल भी रहेगे। वे रैली की तैयारी का जायजा लेने जमशेदपुर पहुंचे थे। इसे लेकर उन्होने निर्मल गेस्ट हाउस में राजद कार्यकर्ताओ के साथ बैठक भी की। और कार्यकर्ताओ को कई दिशा –निर्देश भी दिए।