जुड़ी पंचायत के चार गांव में बदली गयी जर्जर बिजली तार एवं पोल
जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद के द्वारा बिजली व्यवस्था में सुधार से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद में करने के पश्चात विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए जुड़ी पंचायत के पावरू, भेलाईटांड़, चांपीडीह, नुआग्राम गांव के जर्जर बिजली का तार एवं पोल बदल दिया है, जबकि तिरिंग एवं खेरनसाई गांव में बदलने का काम चल रहा है. यह काम 30 सितंबर तक पुरा कर दिया जायेगा. विदित हो कि पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद ने जुड़ी पंचायत के पावरू, भेलाईटांड़, नुआग्राम, तिरिंग, खेरनासाई टोले में बिजली व्यवस्था मे सुधार के लिए 23 मार्च 2016 को विद्युत ओवर प्रमंडल जादूगोड़ा के सहायक विद्युत अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा था, लेकिन ज्ञापन सौंपने के पश्चात किसी तरह का काम नहीं हुआ, जिसके बाद श्रीमती सामाद ने झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री जनसंवाद में 10 मई 2017 को अपनी शिकायत दर्ज करायी, जिसका गिरेभांस नंबर नंबर 2017-19152 मिला. इस शिकायत के पश्चात विभाग ने सर्वे करने के पश्चात काम शुरू किया और अभी तक पावरू, भेलाईटांड़, नुआग्राम, चांपडीह का काम पुरा कर दिया, जबकि तिरिंग एवं खेरनासाई गांव में चल रहा है, जिसका काम 30 सितंबर तक पुरा करने का लक्ष्य है. इस काम के दौरान बिजली के जर्जर तार एवं पोल बदला गया. पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद ने कहा कि उन्होंने सरकार के सुविधा को लाभ उठायी और जनता के काम करने में सफल हुई. उन्होंने इसके लिए झारखंड सरकार को बधाई दिया है.
नौ लोगों की पैंशन स्वीकृत किया गया
पंचायत समिति सदस्य उर्मिला सामाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत के पश्चात जुड़ी पंचायत के नौ लोगों की पेंशन की स्वीकृति दिया गया, जिसमें तिरिंग गांव के लखी नंदी, दुलकी भूमिज, उर्मिला सरदार, गुरुवारी मुंडा, मिना मुंडा, कुनी मुंडा, बाली सरदार, सोमवारी सरदार एवं पानसरी सरदार शामिल है.
Comments are closed.