जमशेदपुर।
शाम को अचानक आए आंधी पानी से टेल्को थाना क्षेत्र स्थित खडंगाझार चौक पर गोल्डन यंग बॉयज क्लब की ओर से काली पूजा को लेकर सजाई गई तोरण द्वार गिर जाने से एक महिला और उसकी बेटी घायल हो गई। हालाकि उस महिला की बेटी को ज्यादा चोट नही लगी। लेकिन महिला को अधिक चोट लगने के कारण स्थानिय लोगो की मदद से उसे टाटा मोटर्स के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही पंडाल का गिर जाने के कारण सड़क जाम हो गया। वहीं गिरे हुए तोरण द्वार को टाटा मोटर्स की दमकल टीम,टेल्को थाना एवं स्थानीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्तागण की मदद से हटाया गया है। हालाकि घायल महिला की पहचान खड़गाझार की रहने वाली रिता मिश्रा के रुप में की गई।फिलहाल महिला की स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि गोल्डन यंग बॉयज क्लब के द्वारा खडंगाझार चौक पर तोरण द्वार बनाया गया था। शाम को अचानक हुए आंधी के साथ बारिश शुरु हो गया। जब तक कुछ लोग समझ पाते तब तोरण द्वार बाजार कर रही महिला और उसकी बेटी पर जा गिरा। स्थानिय लोगो की मदद से राहत पहुंचा कर गेट के नीचे से दोनो को निकाला गया।
Comments are closed.