जमशेदपुर।
मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने अपने तकनीकी सहयोगियों के साथ न्यू पुरुलिया रोड अंतर्गत पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य यह था कि किस किस पेट्रोल पंप पर पुरुष तथा महिलाओं के लिए पृथक पृथक शौचालय की निशुल्क व्यवस्था है। जाँच के क्रम में सामने आया कि अशोक ऑटो स्पेयर के पंप पर तीन शौचालय हैं किन्तु सभी बंद मिले जिन्हे खुलवा दिया गया साथ ही पेट्रोल पंप परिसर में फैली गंदगी को तुरंत साफ़ करवाने के लिए उक्त पंप के मैनेजर घनश्याम प्रसाद को निदेश दिया गया। वहीँ एक अन्य पंप नील कमल ऑटोमोबाईल पर महिला-पुरुष दोनों के लिए पृथक पृथक शौचालय खुले हुए मिले तथा साफ सफाई भी मानक के अनुरूप मिली। संजय कुमार ने पेट्रोल पंप संचालकों से अपील की कि स्वच्छ भारत अभियान माननीय प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है अतः अपने परिसरों को स्वच्छ रखे , साथ ही राहगीरों को निशुल्क शौचालय सुविधा देना उनकी जिम्मेदारी भी बनती है इसलिए इस दिशा में उनसे सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा है।
Comments are closed.