, जमशेदपुर ।
राष्ट्रीय लोक अदालत 12 दिसंबर को होगी। इस राष्ट्रीय लोक अदालत को कामयाब बनाने के लिए जिला जज की अध्यक्षता में अफसरों की बैठक हुई। बैठक में तय किया गया है कि सभी प्रशासनिक मामलों पर ज्यादा से ज्यादा नोटिस तामील की जाए ताकि राष्ट्रीय लोक अदालत में खूब मामले आएं।
जिला जज के साथ हुई बैठक में उपायुक्त डा. अमिताभ कौशल, अपर उपायुक्त सुनील कुमार, जिला भू अर्जन अधिकारी अखिलेश सिन्हा, उप विकास आयुक्त विनोद कुमार, डीटीओ संजय पीएम कुजूर, डीएफओ, बिजली विभाग के ईई, जुस्को के अधिकारी आदि थे। इस लोक अदालत में मनरेगा के जाब कार्ड रजिस्ट्रेशन, कार्य आवंटन, राजस्व विभाग की राजस्व वसूली के मामले, बीपीएलई केस, म्यूटेशन, आपदा के तहत मदद, जुस्को व सरकारी बिजली बिल के मामले, बिल भुगतान, आबकारी विभाग के मामले, परिवहन में लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन, राजस्व वसूली, श्रम विभाग में न्यूनतम मजदूरी के मामले, एसडीओ में धारा 107 और 144 के मामले, पुलिस में ट्रैफिक चालाना आदि के मामलों का निपटारा होना है। बैठक में रणनीति तैयार की गई कि ज्यादा से ज्यादा मामले आएं और ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जाए।
Comments are closed.