जमशेदपुर। अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक में नेपाल के भूकम्प पीडि़तों के लिए राहत सामग्री जमा करने तथा नेपाल के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में जाकर वितरण करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। गुरूवार से ही राहत सामग्री जमा करने का कार्य संगठन के कार्यकर्ताओं द्धारा शुरू कर दिया जायेगा।
बैठक बुधवार की संध्या आईएचआरए के साकची कालीमाटी रोड़ स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमाल अख्तर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमाल अख्तर ने कहा कि जो भी राहत सामग्री जमा किया जायेगा सब नया होगा, पुराना कुछ भी नहीं होगा।
बैठक मंे राष्ट्रीय महासचिव उषा सिंह ने कहा कि राहत सामग्री में मुख्य रूप से सूखा भोजन, पीने का बोतल बंद पानी, दवा, रूई, मल्हम, तिरपाल, प्लास्टिक, कपड़ा, (सब नया) आदि शामिल रहेंगें, जिसे एकत्रित कर 15 दिनों के अंदर नेपाल के भूकम्प प्रभावित क्षेत्रों में भेज दिया जायेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से राजश्री सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, संतोष कुमार पाठक प्रदेश सचिव, अशुतोष सिंह जिलाध्यक्ष, अरूण सिंह महासचिव, चंदना चटर्जी जिलाध्यक्ष, प्रभा तिवारी प्रदेश सचिव, अलिशा तिर्की, संजू कालिंदी, मालती तिवारी तथा लता सिन्हा आदि शामिल थे।
Comments are closed.