जमशेदपुर।
गोलमुरी स्थित नेपाली सेवा समिति क्लब में आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन सोमवार शाम संपन्न हुआ। बतौर मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने फ़ीता काटकर एवं नारीयल फोड़कर पंडाल का उद्घाटन किया। उन्होंने देवी भगवती की अराधना करते हुए सभी के समृद्धि एवं यश की कामना की। उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने बेटी बचाओ का नारा दुहराते हुए नारी उत्पीड़न के विरुद्ध मुखर होकर आवाज़ उठाने का आह्वाहन किया। कहा कि जब नारी अस्मिता एवं सम्मान पर बात आए तो भीष्म पितामह बनने से अच्छा है कि गिद्ध जटायु की भाँति पूरी क्षमता से प्रतिकार किया जाए। मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मिथिलेश सिंह यादव,भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष प्रोबिर चटर्जी राणा, समेत नेपाली सेवा समिति के दुर्गा खड़का,विजय दमाई, मोती प्रसाद प्रजुली,फौजा बहादुर,इंद्र बहादुर,विजय नेपाने, सुरेश सुब्बा,शंकर थापा,ज्योति अधिकारी,मौजूद थें। समिति द्वारा काल्पनिक पंडाल का निर्माण कराया गया है।
Comments are closed.