जमशेदपुर-नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स ने शोकसभा किया

65
AD POST

 

 

जमशेदपुर।

AD POST

रविवार को नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स , जमशेदपुर के तत्वाधान में विजया गार्डन स्थित केंद्रीय कार्यालय में एक विशेष “शोकसभा” का आयोजन किया गया I इस सभा में नृत्य प्रशिक्षुओं ने गत दिनों असामजिक तत्वों के द्वारा हत्या किये गए बेगुनाह मोoनईम , मोo सज्जाद , मोoसिराज़ , मोoअलीम , विकाश वर्मा , गौतम वर्मा एवं  गंगेश कुमार गुप्ता के आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा एवं दिवंगत आत्माओं को बच्चों के द्वारा “अल्लाह तेरो नाम ….. इश्वर तेरो नाम” भजन के माध्यम से संगीतमयी श्रधांजलि दी गयी I तत्पश्चात शहर के लोगो के बीच अमन और शांति  के लिए शांति पाठ किया गया I

इस सभा में संदीप बोस , सौमि बोस , मनोज कुमार पाण्डेय , शिबंजलि मुख़र्जी , पूजा पाल , उमा महेश्वरी  , तरित सरकार , शिंजिनी बोस एवं  ओलिविया बिश्वास, विन्गशोती दत्ता , श्रेजल चंद्र , सृष्टी सिंह ,  अबीरा सरकार , सिमरन कौर , सयान्तिका , सुप्रीति , तृषा , ताशु , श्रीजा, ने भाग लिया  I

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More