जमशेदपुर-नीलांचल और ओड़िसा सर्म्पक क्राति का एक माह कानपुर नही जाएगी

86
AD POST

जमशेदपुर।

अगामी 5 सितबंर से 19 अक्टुबर तक उत्तर प्रदेश के टुण्डला स्टेशन  में संरक्षा संबंधित आधुनिकीकरण कार्य को देखते हुए इस मार्ग पर चलने वाले कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्तन करने का निर्णय लिया। इसके कारण टाटानगर होकर गुजरने वाली नीलाचंल एक्सप्रेस (अप—डाउन) , ओड़िसा सर्म्पक क्राति(अप –डाउन)  और अगुंल होकर भुवनेश्वर- आनन्द विहार  एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है। इसे लेकरे रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है।

AD POST

रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के मुताबिक  गांड़ी संख्या 12875 और12876 पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस से जो कानपुर सेन्ट्रल, इटावा, फिरोजाबाद. हाथरस , मंडारक. अलीगढ जक्शन के रास्ते नई दिल्ली से आती जाती है। यह ट्रेन अप की दिशा में 5 सितबंर से 17 अक्टुबर तक और डाउन की दिशा में 6 सितबंर से 18 अक्टुबर लखनऊ , मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते आवगमन करेगी।

वही गाड़ी संख्या 12819 और 12820  भूवनेश्वर-आनंद विहार ओड़िसा सर्म्पक क्राति एक्सप्रेस जो कानपुर सेट्रल हो कर आवागमन करती है। यह ट्रेन अप की दिशा 6 सितबंर से 18 अक्टुबर तक और 5 सितबंर से 17 अक्टुबर तक मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते आवागमन करेगी।

जबकि 22805 और 22806 भूवनेश्वर – आनन्द विहार एक्सप्रेस( भाया अगुल होकर) जो कानपुर सेट्रल हो कर आवागमन करती है। यह ट्रेन अप की दिशा में 9 सितबंर से 14 अक्टुबर तक और डाउन की दिशा में 11 सितबंर से 16 अक्टुबर तक  मुगलसराय, लखनऊ, मुरादाबाद और गाजियाबाद के रास्ते आवागमन करे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More