जमशेदपुर।27मई
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह शिक्षण एवं सेवा संस्थान सभागार में स्वर्गीय कुसुम सिंह की स्मृति मे “निशुल्क कैंसर जागरूकता शिविर ” का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम समाजसेवी कविता परमार ,डॉक्टर रागिनी सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की अध्यक्षा नीरू सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ की। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने उक्त अतिथियों को बुके देकर सम्मानित भी किया ।
शिविर में मुख्य रुप से बागबेड़ा क्षेत्र से तमाम महिलाएं , लड़कियां आकर डॉक्टर रागिनी से रूबरू भी हुई । इस दौरान डॉक्टर रागिनी सिंह ने महिलाओं सहित लड़कियों को कैंसर से बचाव की कई जानकारियां एवं उचित चिकित्सा परामर्श भी दी।
इस दौरान समाजसेवी कविता परमार ने कहीं कि लोगों के बीच में जागरुकता अभियान चलाकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों का प्रथम लक्षण पहचानने की आवश्यकता है तभी कैंसर जैसे रोगों पर अंकुश लग पायेगी, वही भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्षा नीरू सिंह ने कही की अधिकांश महिलाएं, लड़कियां के बीच में जागरूकता नहीं रहने के कारण कैंसर जैसी बीमारियों का पता नहीं चल पा रहा है जिससे आने वाले दिनों में यह बीमारी घातक रुप ले सकती है । इसलिए लोगों के बीच में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। वही डॉक्टर रागिनी सिंह ने महिलाओं एवं लड़कियों को कैंसर से संबंधित कई शंकाओं का समाधान भी की और महिलाओं सहित लड़कियों को जागरूक करने की भी कार्य की ।
इस शिविर में मुख्य रुप से श्री कृष्णा पब्लिक इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कृष्णा सिंह ,राधा सिंह, सीमा सिंह, कांति सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य अंजनी तिवारी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित
Comments are closed.