जमशेदपुर।
शनिवार को साकची गोलचक्कर पर जदयु पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निजि स्कुलो की मनमानी के खिलाफ युवा जदयु झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ पवन पाण्डेय जी के नेतृत्व मे एक नुक्कड सभा का आयोजन किया गया । नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए डॉ पवन पाण्डेय ने कहा की निजी स्कुलो द्वारा शिक्षा के प्रसार की आड मे अभिभावको का तरह- तरह से शोषण किया जा रहा है ,कभी री- एडमिशन तो कभी कैपिटेशन फीस, कभी एैनुअल फीस, तो कभी किताबो को लेकर किसी चिन्हित दुकानो द्वारा ही किताब लेना की बात तो कभी स्कुल से ही किताबो की बिक्रि करना शामिल है । और सबके पिछे उद्देश्य केवल घन उगाही है । जबकी स्कुलो को जमीन से लेकर बिजली – पानी सभी रीयायत दर पर उपलब्ध होती है, ताकी ये संस्थान जनता के हित मे समाजीक हित मे शिछा का प्रसार करेगे आसानी से और कम खर्च मे लोगो के लिए उनके बच्चो को शिछा मिल पायेगी, लेकिन कुछ वर्षो मे एैसी सोच मे भारी गिरावट आई है लगभग जमशेदपुर शहर के सभी निजि स्कुलो के संस्थानो ने शिछा को व्यवसाय के रूप मे लेना शुरू कर दिया है कमजोर और दलित वर्ग के लिए आरछित तय कोटा 25% मे प्रेवश सीमा मे भारी गडबडी की जाती है प्रत्येक निजि स्कुलो को आरछित सीटो के नामांकन को सार्वजनिक करना चाहिए लेकिन इस कोटे मे गडबडी के चलते इसे ये सार्वजनिक नही करते है! ये निजि स्कुल किसी अन्य संस्थान और दान दाता के अलावे छात्रो से तरह- तरह से पैसे का दोहन कर रहे है और पुरी व्यवस्था शासन और प्रशासन मुक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है । निजि स्कुलो को सुप्रिम कोर्ट का भी गाईड लाईन को जिसमे निजि स्कुलो को नॉ- प्रॉफिट नो- लॉस पर शिछा का प्रसार करना होगा, लेकिन नही मानना जैसे इन्हेने ठान रखा है की किसी की भी बात नही सुननी है । लेकिन जदयु पार्टी किसी भी शर्त पर इन निजि स्कुलो को मनमानी करने की छुट नही देगी ! हम नुक्कड सभा कर के जन- जागरण के द्वारा सरकार और जिला प्रशासन को मजबुर करेगे की वे निजि स्कुलो की मनमानी पर नकेल कसे। अन्यथा ये आंदोलन बढता जायेगा । नुक्कड सभा को उमेश सिंह, जितेन्द्र दुबे, जितेन्द्र मिश्रा, मो० रफिक, तरणदीप सिंह, राजीव ओझा ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम मे तरणदीप सिंह, मो० रफिक, उत्म दास, सतेन्द्र सिंह, विकास सिंह, पप्पु सिंह, तेजपाल सिंह, अनिल कुमार, शाईस्ता शाहिन, संतोष सामंत, बबलु कर्माकार,गुफरान खान,मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments are closed.