जमशेदपुर । 03 मार्च
मानगो थाना अंतर्गत ईदगाह मैदान के पास शुक्रवार की सुबह नाले मे एक महिला का सर कटा शव देखे जाने से पुरे इलाके मे सनसनी फैल गई है। वही जैसे जैसे बस्तीवासियो को जानकारी प्राप्त हुई वैसे ही शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की।शव को कब्जे मे लेकर पोस्टामार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं।
इस सर्दभ मे स्थानिय लोगो ने बताया कि सूबह बच्चे खेल रहें थे तभी नाली मे बच्चों ने एक शव को देखा । जिसके बाद बच्चो ने इसकी जानकारी लोगो को दी । शव को देखने सेऐसा प्रतीत हो रहा है शव किसी महिला का है। जो कि बूरी तरह काट दिया गया है. शव का ना सर है ना ही हाथ पैर बस शव का धड़ नाले मे मिला है।.
वही इस मामले मे मानगो थाना प्रभारी मनोज उरांव ने बताया कि एक अज्ञात महिला या युवती का शव नाले मे मिला है.। जिसकी हत्या कर उसे नाले मे फैका गया है.। उन्होने कहा कि शव की पहंचान अभी तक नही हो पाई है। ना ही शव का सर मिला है। शव को बूरी तरह काटा गया है.। शव का ना हाथ है ना ही पैर और सर. फिलहाल पुलिस पूरें मामले की छानबीन कर रही है । पुलिस पता कर रही है कि शव किसका है।
Comments are closed.